Surprise Me!

'मर्दानी 2' के विलेन विशाल जेठवा ने ली सलमान खान से टक्कर| Salman khan

2021-10-26 29 Dailymotion

मर्दानी 2' (Mardaani 2) में खतरनाक विलेन का किरदार निभाने वाले विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) तो आपको याद ही होंगे. फिल्म में इनके ही किरदार ने ऑडियंस को डरा दिया था. इनकी परफॉरमेंस को खूब पसंद भी किया गया था. इसी फ़िल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवार्ड भी मिला था. अब विशाल के हाथ में एक और बड़ी फिल्म लग गई है. इस फिल्म में भी विशाल विलेन का किरदार निभाते नजर आएँगे.

Buy Now on CodeCanyon